
कान्तारा एक की अपार सफलता के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स की कांतारा दो से भी बहुत अधिक उम्मीदे जुड़ी हुई है।हाल ही में इसके दूसरे पार्ट का टीज़र रिलीस हुआ है।

रिषभ शेट्टी द्वारा लिखित एवम निर्देशित कान्तारा दो में रिषभ शेट्टी के नए अवतार को देख कर दर्शकों में काफी उत्साह है।बहुत जल्दी ही मूवी की रिलीस डेट अनाउंस की जायेगी।कांतारा एक कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी।इसकी कुल लागत 16 करोड़ थी।वही इस मूवी ने वर्ल्ड वाइड 400 करोड की कमाई की थी।