रश्मिका मंधाना और विजय देवरकोंडा बंधने जा रहे है विवाह के बंधन में ? | Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?

Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?
Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?
Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage? फ़िल्म इंडस्ट्री के लव बर्ड और काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे नेशनल क्रश रश्मिका मंधाना और साउथ सुपर स्टार विजय के अगले मंथ फरवरी मे सगाई की खबरे इस समय काफी सुर्खियों में है।हालाकि अभी तक इस न्यूज़ का ऑफिशल कन्फर्मेशन नही हुआ है।न ही विजय और न ही रश्मिका ने ऐसी कोई घोषणा किसी भी सोशल मीडिया माध्यम पर की है।

Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?दर्शकों द्वारा विजय और रश्मिका की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है और उनके बीच की केमिस्ट्री देखते ही बनती है।कई सारे अवार्ड फंक्शन्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दोनों की केमिस्ट्री को देखा जा सकता है।

कब शुरू हुई दोनों की “फ्रेंडशिप”?

Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?
Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?

ये तो सभी जानते है कि रश्मिका और विजय काफी अच्छा फ्रेंडशिप बॉन्ड शेयर करते है किंतु दोनों की इस दोस्ती की शुरुवात कहाँ से हुई थी।आइये जानते है उसके बारे में।

दोनों की बीच सबसे पहले दोस्ती “गीता गोविन्दम” फ़िल्म की सेट पर हुई।बॉक्स ऑफिस पर भी इस फ़िल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।जिससे इस जोड़ी को क्रिटिक्स की काफी प्रशंसा मिली।इसके बाद दोनों की नई मूवी “डियर कॉमरेड” आई जिसमें भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।बॉक्स ऑफिस पर मूवी का प्रदर्शन औसत रहा।धीरे धीरे इनकी दोस्ती भी आगे बढ़ती रही।दोनों को कई अवार्ड फंक्शन्स में एक साथ देखा जाने लगा।कपल को कई सारे लोकेशन्स पर स्पॉट किया जाने लगा।फिर दर्शक भी यही समझने लगे कि विजय और रश्मिका की दोस्ती दोस्ती से बढ़कर कुछ और है।रश्मिका को विजय के घर कई बार विभिन्न मौको पर देखा गया।खास कर त्योहारों के मौकों पर।रश्मिका कई बार विजय के घर त्यौहार मनाने जाने लगीं।Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?अब दोनों की सगाई और शादी की चर्चा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हो रही है।

जानिये साल 2017 में किससे की थी रश्मिका ने सगाई ?

विजय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस इसके पूर्व कन्नड़ सुपरस्टार रक्षित शेट्टी संग रिलेशन में रह चुकी है।दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया था।यहाँ तक की दोनों के मध्य सगाई भी हुई थी किन्तु वह रिश्ता आगे नही बढ़ सका और दोनों के बीच शादी नही हो पाई।दोनों का ब्रेकअप हो गया।Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?

Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?
Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?

विजय और रश्मिका की अपकमिंग मूवीज ?

बात करे रश्मिका मंधाना की अगली मूवी की तो उनकी ‘पुष्पा-2’ की शूटिंग फिलहाल चल रही है।इसके पूर्व रश्मिका की ही फ़िल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।इस फ़िल्म में वह रणबीर कपूर के अपोजिट नज़र आई थी।वही विजय की आने वाली फिल्म “फैमिली स्टार” है जिसकी जल्द ही रिलीज होने की संभावना है।Is Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda heading towards the bond of marriage?

यह भी पढ़े

रश्मिका मंधाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काफी प्रसिद्ध है, और उनके बीच की खबरें फिल्म फैंस के बीच काफी चर्चा में हैं। इस समय, इन दोनों के बीच की सगाई और शादी की चर्चा हो रही है, लेकिन इसका कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन अब तक नहीं हुआ है।

रश्मिका मंधाना और विजय देवरकोंडा की दोस्ती फिल्म “गीता गोविंदम” के सेट पर शुरू हुई थी, जिसमें उन्होंने साथ में काम किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी जोड़ी को काफी प्रशंसा मिली। इसके बाद, दोनों ने साथ में “डियर कॉमरेड” फिल्म में भी काम किया, जो फैंस को भी बहुत पसंद आई।

उनकी दोस्ती बढ़ती रही, और वे अब एक दूसरे के साथ कई अवार्ड फंक्शन्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई देने लगे। उनकी जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उनकी चेमिस्ट्री को सराहा।

इन दिनों, रश्मिका की फिल्म “पुष्पा-2” की शूटिंग जारी है, जबकि विजय की आने वाली फिल्म “फैमिली स्टार” भी बहुत उत्सुकता से प्रतीक्षित है। इस बीच, इन दोनों की जोड़ी की सगाई की खबरें आ रही हैं, लेकिन इस पर कोई ऑफिशल कमेंट नहीं हुआ है।

रश्मिका और विजय के बीच की दोस्ती ने फैंस को खूब मनोरंजन किया है, और उनके साथ रहने के तरीके ने इसे और भी रोमांटिक बना दिया है। इस वक्त, फैंस बेहद उत्सुक हैं जानने के लिए कि इस सुपरस्टार जोड़ी ने अपनी दोस्ती को कैसे आगे बढ़ाया और क्या है उनके बीच का वाक़िफा।

Share Anywhere
readright.in
readright.in
Articles: 214

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *