मोदी ने किया अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ | Modi inaugurated the Amrit Bharat Express.

Image Source:Wikipedia

Modi inaugurated the Amrit Bharat Express : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया।अमृत भारत के अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई।इन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के दो रुट होंगे जिसने दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार तथा मालदा-बेंगलुरु होंगे।जहाँ PM मोदी द्वारा दो अमृत भारत एक्सप्रेस तथा छ: वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया।अमृत भारत एक्सप्रेस नई श्रेणी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस है।इस ट्रेन में LHB push-pull features है।हालांकि इसके डिब्बे वातानुकूलित नही है।

Modi inaugurated the Amrit Bharat Express.अमृत भारत ट्रैन भारत सरकार द्वारा चलाई गई सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा है।इस ट्रैन में फिलहाल रिज़र्वेशन की सुविधा उपलब्ध नही है।इस ट्रेन को लॉन्ग डिस्टेंस कवर करने के लिए बनाया गया है।इसकी टिकिट की दरों को कम रखा गया है।अमृत एक्सप्रेस ट्रेन्स को रात में चलने वाली ट्रेनों एक्सप्रेस ट्रेन बनाने की योजना है।इसे इस तरह बनाया गया है कि ये बहुत दूर दूर स्थित भारतीय शहरों को जोड़ सके।अमृत ट्रैन की गति को बढ़ाया जा सकता है किंतु विदित है इंडियन रेलवे ट्रैक की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसे 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा चलाने की योजना है।

Modi inaugurated the Amrit Bharat Express.इसमें 22 कोच लगाये गए है जिसमे 1700 पैसेंजर्स एक बार मे यात्रा कर सकते है।यदि वंदे भारत से अमृत भारत ट्रैन की तुलना करें तो जहाँ वंदे भारत की अधिकतम गति 150 km/hour है वही अमृत भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 130 km/hour है।अमृत भारत को अधिकतम 1000 km डिस्टेंस को कवर करने के लिए बनाया गया है वही वंदे भारत को मध्यम दूरी 500 km तय करने के लिए बनाया गया है।वंदे भारत मे वातानुकूलित डिब्बे है जबकि अमृत भारत मे वातानुकूलित डिब्बे नही है।वंदे भारत ट्रैन की टिकिट की लागत अधिक है वही अमृत भारत की टिकिट दर कम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ करते हुए देश को एक नई यातायात सेवा का उपहार दिया है। इन ट्रेनों को राष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने का मकसद है, जिससे दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को भी अच्छी यात्रा का आनंद मिल सके। इस योजना से सामाजिक समरसता और विकास की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है।

अमृत भारत एक्सप्रेस एक नई श्रेणी की सुपरफास्ट एक्सप्रेस है जो दो रुटों पर चलेगी – एक दरभंगा से अयोध्या और आनंद विहार तक, और दूसरी मालदा से बेंगलुरु तक। यह ट्रेन लंबी दूरी को तेजी से कवर करने के लिए डिज़ाइन की गई है, जो यात्रीओं को आरामदायक और तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचाएगी।

इस नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विशेषता स्वतंत्रता सेनानियों की भावनाओं को मद्देनज़र रखते हुए है, जिसे हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र के समर्पण में किया गया है। इसमें LHB push-pull फीचर्स हैं, जो इसे और भी सुरक्षित और तेज बनाते हैं। इसमें चार दिवारीय कोच शामिल हैं, जिससे यात्री अपनी यात्रा को और भी अनुकूल बना सकते हैं।

इस योजना के तहत, अमृत भारत एक्सप्रेस की गति को बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचाया जा सकता है। यह एक सुपरफास्ट ट्रेन होने के साथ-साथ वातानुकूलित डिब्बों के बगैर है, जिससे इसकी गति में वृद्धि हो सकती है। इसमें 22 कोच हैं, जिनमें 1700 यात्री एक समय में सफर कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य दूरदराज क्षेत्रों को बेहतर संवार्थन का सामर्थ्य प्रदान करना है।

वंदे भारत से तुलना करें, जिसकी अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटा है, अमृत भारत एक्सप्रेस की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे 1000 किलोमीटर की दूरी को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि वंदे भारत को मध्यम दूरी के 500 किलोमीटर के लिए तैयार किया गया है।

Share Anywhere
readright.in
readright.in
Articles: 214

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *