
Vivo has launched the Vivo X100 series in India:अपने हाई क्वालिटी स्मार्टफोन्स,स्टायलिश डिज़ाइन,एडवांस टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव फीचर्स के लिए विख्यात मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo ने Vivo X100 series को भारत मे लॉन्च कर दिया है।इसके अन्तर्गत Vivo X100 और Vivo X100 Pro स्मार्टफोन्स को उपभोक्ताओ के सम्मुख प्रस्तुत किया गया है।Vivo के यूज़र्स को इस वैरिएंट का बेसब्री से इंतज़ार था।Vivo स्मार्टफोन्स के कैमेरे iphone के टक्कर के माने जाते है।अपनी इमेज क्वालिटी के लिए Vivo के स्मार्ट फ़ोन यूज़र्स की एक खास पसंद है।
Vivo X100 सीरीज का प्राइज –
वीवो ने Vivo X100 स्मार्टफोन के दो वैरिएंट लॉन्च किए है।Vivo X100 के 12 GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 63,999 ₹ है और 16 GB RAM + 512 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 69,999 ₹ रखी है।Vivo X100 Pro के 16GB RAM और 512 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट का मूल्य 89,999 ₹ है।SBI,ICICI के ग्राहक कार्डधारकों को वीवो द्वारा डिस्काउंट भी प्रोवाइड किया गया है।अतः यूज़र्स ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से परचेस के पूर्व डिस्काउंट ऑफर को अवश्य चेक कर ले।Vivo has launched the Vivo X100 series in India:
Vivo X100 सीरीज का कॉन्फ़िगरेशन –
Vivo X100 सीरीज में स्क्रीन साइज या डिस्प्ले 6.78 इंच का है।इसमें मीडिया टेक dimensity 9300 प्रोसेसर use किया गया है।इस सीरीज में 12GB RAM + 256 GB इंटरनल स्टोरेज तथा 16GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज के दो वैरिएंट आते है।इस सीरीज के स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर आधारित FunTouch OS 14 पर काम करते है।बात करे कैमेरा कॉन्फ़िगरेशन की तो 50MP + 64MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमेरा सेट अप मिलता है।फ्रंट कैमरा या सेल्फी कैमरा 32MP का है।बैटरी 5000 mAh की है वही चार्जिंग सपोर्ट 120 W का है।Vivo X100 Pro में बैटरी 5400 mAh की है और चार्जिंग सपोर्ट 100 W का है।
वीवो कंपनी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन सीरीज, Vivo X100, और Vivo X100 Pro को लॉन्च करके उपभोक्ताओं को एक नई तकनीकी यात्रा का आनंद लेने का अवसर दिया है। इस सीरीज को लेकर विवो के यूजर्स ने बेसब्री से इंतजार किया था, क्योंकि इसमें स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी, और नवाचारी फीचर्स शामिल हैं।
वीवो X100 सीरीज के दो वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है, जिनमें से पहला है Vivo X100 और दूसरा है Vivo X100 Pro। विवो ने कैमरा की गुणवत्ता के लिए अपने स्मार्टफोन्स को आईफोन के साथ तुलना किया है, और इस सीरीज के कैमरे यूजर्स को एक शानदार छवि अनुभव करने का वादा करते हैं।
वीवो X100 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स हैं – पहला जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, उसकी कीमत 63,999 रुपए है, और दूसरा जिसमें 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, उसकी कीमत 69,999 रुपए है। वीवो X100 Pro के 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट कीमत 89,999 रुपए है। इसमें SBI और ICICI के ग्राहकों के लिए विशेष डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है, जो खासकर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।
इस सीरीज के स्मार्टफोन्स का डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश है, और इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले है। मीडिया टेक Dimensity 9300 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जो एक उच्च प्रदर्शन क्षमता और गति प्रदान करता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज तथा 16 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के दो वेरिएंट्स हैं। इन फोन्स का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 पर आधारित FunTouch OS 14 है, जो उपयोगकर्ताओं को एक सुचारू और अनुकूलित अनुभव प्रदान करता है।
कैमरा कॉन्फ़िगरेशन की बात करें तो, इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 50MP + 64MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो उच्च गुणवत्ता वाली छवियों को कैप्चर करने में माहिर है |